हमारे घर का आँगन घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है | घर के आँगन मैं है हमारे बच्चे दिनभर खेलते कूदते है और हम भी घर के आँगन मैं ही बैठकर बातें करते है | सभी लोग मिलकर घर के आँगन मैं हँसी मजाक करते है | ये घर की एक ऐसी जगह होती है जहा पर हम बैठकर कभी कभी महत्वपूर्ण निर्णय भी लेते है | जो भी बाहर के लोग आते है वो घर के आँगन मैं जरूर आते है | कभी कभी ऐसा होता है की कुछ लोगो के साथ नकारात्मक शक्तिया भी घर मैं चली आती है इन शक्तियों को दूर करने के लिए हम तरह तरह के उपाय करते है | ऐसी कुछ चीजे है यदि इनको घर के आँगन मैं रखा जाए तो घर से सारी नकारात्मक शक्तियाँ बाहर चली जाती है और घर मैं देवी देवताओं का वास होने लग जाता है और आपके ऊपर हमेशा ही देवी देवताओं की कृपा होने लगती है | आप इन चीजों को घर की छत या बालकनी मैं भी रख सकते है वो कौन कौन सी चीजे है आईये जानते है इनको विस्तार से...
हमेशा रखें इन चीजों को घर के आँगन
1 . तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है | तुलसी का पौधा घर मैं रखने से सभी नकारात्मक शक्तियाँ दूर हो जाती है | तुलसी को देवी का रूप माना जाता है और इसे श्री कृष्ण की पत्नी होने का भी दर्जा भी प्राप्त है | तुलसी पॉजिटिव एनर्जी का एक बड़ा श्रोत है जिस घर मैं तुलसी होती है उस घर मैं कभी नकारात्मक शक्तियाँ वास नहीं करती है |
2 . दीपक
दीपक का उपयोग लोग अक्सर पूजा पाठ के दौरान करते है लेकिन यदि शाम के समय आप घर के आँगन मैं यदि तुलसी के पास दीपक जलाते है तो इसके प्रकाश से नकारात्मक शक्तियाँ दूर हो जाती है और घर मैं हमेशा हँसी ख़ुशी का माहौल बना रहता है और हमेशा सकारात्मक शक्तियाँ ही घर मैं वास करती है |
3 . अगरबत्ती
अगरबत्ती भी दीपक के समान कार्य करती है अगरबत्ती से निकला धुंआ घर मैं सकारात्मक माहौल बनाता है यदि आपको साँस की प्रॉब्लम्स है तो आप केवल दीपक भी जला सकते है |
4 . नीबूं हरी मिर्च
नींबू मिर्च का टोटका सदियों से चला आ रहा है इसका उपाय हमेशा असरदार होता है | नींबू मिर्च जिस जगह होते है वहा नकारात्मक शक्तियाँ वास नहीं करती है और हमेशा ही बुरी शक्तियाँ उस घर से दूर रहती है |
5 . ओम और स्वास्तिक
हिन्दू धर्म मैं ओम और स्वास्तिक के चिन्ह को बहुत पवित्र माना जाता है | ओम और स्वास्तिक का चिन्ह अच्छे भाग्य का काम करता है | आप इन चिन्हो को घर के दरवाजे या दीवार पर भी बनवा सकते है | तुलसी के गमलो पर भी ओम और स्वास्तिक के चिन्ह बनाये जा सकते है | इन चिन्हो का घर मैं होने के कारण घर के कार्यो मैं कोई भी बाधा नहीं आती है |